दोगुने पैसे कमाने का लालच व्यक्ति को पड़ा महंगा

Saturday, May 23, 2015 - 05:12 AM (IST)

गुडग़ांव(रीतेश): साइबर सिटी में लोगों के साथ ठगी के रोज नए मामले में सामने आ रहे हैं, वहीं ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले भी रोजाना ठगी के नए तरकीब इजाद कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सैक्टर-29 थाना एरिया में सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने हर महीना 50 हजार कमाने की लालच में 10 लाख रुपए गंवा दिए। पीड़ित की रकम लेकर कंपनी फरार हो गई है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई अशोक ने बताया कि पीड़ित राजेश गर्ग शहर के रोशनपुरा का रहने वाला है और उसने लालच में आकर कई किश्तों में सूर्य शक्ति नाम की कंपनी में करीब 10 लाख रुपए निवेश किया है।

जांच अधिकारी ने बताया कि रोशनपुरा निवासी राजेश गर्ग की गलेरिया मार्केट स्थित सूर्य शक्ति कंपनी की फ्रेंचाइजी से संपर्क हो गया। कंपनी कर्मचारियों ने राजेश को बताया कि यदि वह कंपनी में अपने पैसे निवेश करेगा, तो उसे हर महीने कम से कम 50 हजार रुपए की आमदनी होगी। कंपनी की पॉलिसी के लालच में आकर राजेश गर्ग ने कई किश्तों में करीब 10 लाख रुपए कंपनी में निवेश किए। जांच अधिकारी ने बताया कि राजेश ने सारी रकम चैक के माध्यम से दी। इस दौरान कंपनी के लोग सभी चैक का भुगतान कराकर फरार हो गए। जब राजेश को किसी तरह की आमदनी नहीं हुई, तो उन्होंने गलेरिया मार्केट जाकर पता किया तो मालूम चला कि कंपनी गायब है। 
Advertising