बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

Saturday, May 23, 2015 - 05:12 AM (IST)

नूंह(दिनेश): जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वजीरचंद मजोका ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे स्कूलों को कतई नहीं बख्शा जाएगा जो बिना मान्यता के दुकान खोलकर बैठे हुए हैं। इन स्कूलों की सूची प्राप्त कर तुरंत प्रभाव से जरूरी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश में करीब 14 हजार ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया गया था जिनके पास मान्यता नहीं थी। इन्हें स्थाई मान्यता प्राप्त करने के लिए एक साल का समय दिया गया था जो 31 मार्च 2015 को पूरा हो गया। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ऐसे स्कूल जिन्होंने वर्ष 2007 से पहले परमिशन प्राप्त की थी, बोर्ड उन्हें अपनी संबद्धता प्रदान कर देता था, साथ ही शर्त होती थी कि ये एक वर्ष के दौरान सारे नियम पूरे कर स्थाई मान्यता प्राप्त करें।

इस दौरान कुछ स्कूलों ने स्थाई मान्यता प्राप्त की तो कुछ अभी भी प्राप्त नहीं कर पाए। मेवात जिले में ऐसे स्कूलों की संख्या 11 हैं। जिनकी समयावधि 31 मार्च को पूरी हो गई। अभी तक उन्हें आगे मोहलत नहीं दी गई है, जिसके चलते ये स्कूल बच्चों के दाखिले नहीं ले सकते। वहीं वर्ष 2007 के बाद जिन्होंने परमिशन प्राप्त की उन्हें स्थाई मान्यता प्राप्त करने तक कक्षाएं बिठाने का अधिकार नहीं है। जिले में ऐसे स्कूलों की संख्या काफी अधिक हैं, जिनके पास न तो परमिशन है न ही वे किसी शर्त पर खरे उतर रहे हैं।
Advertising