विवादित बयान पर नकवी को जेटली की नसीहत

Friday, May 22, 2015 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने गोमांस खाने वालों को पाकिस्तान जाने के अपने सहयोगी मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के बयान से किनारा करते हुए कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। जेटली ने मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार की नीतियों पर इन बातों का कोई असर नहीं होता लेकिन लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार यह बात कह चुके हैं।  
 
उल्लेखनीय है कि श्री नकवी ने कल एक टीवी कार्यक्रम में गोवंश के वध पर प्रतिबंध को जायज ठहराते हुए कहा था कि जो लोग गोमांस खाना चाहते हैं वे पाकिस्तान चले जाएं।  इस बयान के संबंध में पूछे जाने पर श्री जेटली ने कहा कि इतना बड़ा देश है और लोगों के अपने-अपने मत हैं और लोगों के कहने का लहजा होता है। टीवी चैनल का अपना एक आकर्षण होता है। 
Advertising