मोदी के कारण देश में आ रहे हैं भूकंप: लालू

Friday, May 22, 2015 - 10:11 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने यहां गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल के कामकाज को पूरी तरह विफल करार दिया। समाचार चैनल के मंथन कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘उद्योगपति और व्यावसायी भारत छोड़ रहे हैं। सैकड़ों किसान आत्महत्या कर रहे हैं, युवा बेरोजगार हैं कहां हैं अच्छे दिन, जिसका मोदी ने वादा किया था।’’ 

भारत के कई इलाकों में आए भूकंप का जिम्मेदार लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठहराया है। उन्होंने कटाक्ष किया है कि, मोदी देश की मुश्किलों को नजरअंदाज कर विदेश यात्रा पर हैं। यही कारण है कि देश में भूकंप आ रहे हैं। पूर्व रेलमंत्री ने कहा, ‘‘मोदी सरकार सभी मोर्चों पर विफल है। देश के लोगों से कहा गया कि कालेधन के रूप में विदेश में जमा 26 लाख करोड़ रुपए वापस लाए जाएंगे, लेकिन अब भाजपा अध्यक्ष (अमित शाह) कहते हैं कि वह तो एक जुमला था।’’

उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ की पूरी अवधारणा गलत है, क्योंकि मोदी ने तो वोट पाने के लिए सिर्फ सपने बेचे हैं। लालू ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े मंत्रालयों के बजट में कटौती कर दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह हर मंत्री पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की मंशा के अनुरूप काम करने का दबाव बनाए हुए हैं।  राजद प्रमुख ने कहा, ‘‘इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। यह सरकार कभी किसी मुद्दे पर कारगर साबित नहीं हुई है। प्रधानमंत्री सिर्फ दुनिया की सैर करने में लगे हैं।’’

 
Advertising