आरक्षण को लेकर बैंसला फिर उतरे मैदान में, गुर्जरों ने उखाड़ी पटरी

Friday, May 22, 2015 - 08:29 AM (IST)

पीलूपुरा: गुर्जरों ने एक बार फिर से आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ दिया है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अगुवाई में करीब 5,000 गुर्जरों ने भरतपुर जिले में हिंडन शहर के पास दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक की फिश प्लेट्स को उखाड़ दिया और रेल ट्रैक पर बैठ गए हैं।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि गुर्जरों को ओबीसी वर्ग में विशेष कैटेगरी में तत्काल शामिल किया जाए। हालांकि यह न्यायिक मामला है। बैंसला ने इस मांग को स्वीकार करने के लिए सरकार को रात 7 बजे तक का समय दिया।

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी गुर्जर हैं और उन्होंने भी गुर्जर समुदाय की नाराजगी को हवा दी है। ओबीसी वर्ग के ज्यादातर पिछड़े समुदाय जाट समुदाय की वजह से दबाव में हैं और इस वजह से वे ओबीसी में विशेष कैटेगरी की मांग कर रहे हैं।

Advertising