जयललिता चुनी गईं AIADMK की नेता, फिर से बनेंगी CM

Friday, May 22, 2015 - 08:29 AM (IST)

तमिलनाडु: एआईएडीएमके नेता जयललिता को आज चेन्नाई में विधायक दल की बैठक के बाद विधायक दल का नेता चुना गया। जे. जयललिता शनिवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।

शपथ ग्रहण समारोह चेन्नई में होगा। जयललिता पांचवीं बार तमिलनाडु राज्य की मुख्यमंत्री बनेंगी। मौजूदा मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम इस्तीफा देंगे। एआईएडीएमके के नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने 2014 में 29 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

गौरतलब है कि पिछले साल 27 सितंबर को बेंगलूरू की एक निचली अदालत ने आय से अधिक 66.66 करोड़ रुपए की संपत्ति के मामले में जयललिता (67) को दोषी ठहराया था जिससे वह मुख्यमंत्री पद के लिए अयोग्य हो गई थीं। हालांकि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 11 मई को उन्हें इन आरोपों से बरी कर दिया था। अब पनीरसेल्वम द्वारा इस्तीफा देना महज औपचारिकता है और इसके बाद जयललिता सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं।

Advertising