रिसर्च के लिए अधिक धन का जारी करे सरकार: कलाम

Friday, May 22, 2015 - 04:39 AM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति डा ए पी जे अब्दुल कलाम उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम में दीप जलाते हुए प्रख्यात विज्ञानी और पूर्व राष्ट्रपति डा ए पी जे अब्दुल कलाम ने कहा कि सरकार को देश में अनुसंधान ( रिसर्च) एवं विकास गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक धन आवंटित करना चाहिए।


कलाम दिल्ली में उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ''अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के लिए सरकारी वित्तपोषण यहां तक कि निजी कंपनियों द्वारा स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाना चाहिए।''


उन्होंने कहा कि अगर 2020 तक पांच साल आर्थिक वृद्धि दर नौ प्रतिशत रहती है तो भारत 2020 तक आर्थिक रूप से विकसित देश बन सकता है। कलाम ने कहा, ''आर्थिक वृद्धि दर कम से कम जीडीपी की नौ प्रतिशत होनी चाहिए.'' इसके साथ ही उन्होंने देश की 60 करोड़ युवा आबादी का भी जिक्र  किया। 


पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ''हमारे लघु उद्योग, किसान तथा आईटी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस परिदृश्य में यह संभावना है कि भारत 2020 तक आर्थिक रूप से विकसित देश बन जाए।''


उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र का जीडीपी में योगदान बढाकर 25 प्रतिशत किया जाना चाहिए जो कि 2015 में 16 प्रतिशत था. इसके साथ ही उन्होंने दीर्घकालिक रक्षा रणनीति व रक्षा उद्योग की वृद्धि के लिए दृष्टिकोण की जरूरत रेखांकित की। डॉ कलाम ने कहा, ''राष्ट्रीय स्तर पर सैन्य उद्योग परिसर (एमआईसी) स्थापित किए जाने की जरूरत है।'' 


उन्होंने कहा कि 2020 तक आर्थिक रूप से विकसित भारत के लिए नवोन्मेष अपरिहार्य है।
 
 
 
Advertising