‘बीफ ही खाना है तो पाकिस्तान चले जाएं’

Friday, May 22, 2015 - 03:18 AM (IST)

नई दिल्ली : अपने नेताओं को नसीहत करने वाले भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी भी एक मुद्दे पर बहक गए। एक परिचर्चा में भाग लेते समय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी महाराष्ट्र में बीफ बैन के सवाल पर ये कह गए कि जिसे गाय का मीट (बीफ) खाना हो, वह पाकिस्तान या अरब देशों में चला जाए। 

हुआ यूं कि ए.आई.एम.आई.एम. के अध्यक्ष व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आतंकवाद  पर मोदी सरकार का दोहरा रवैया है। सरकार अल्पसंख्यकों की बात तो करती है लेकिन बजट में 561 करोड़ रुपए कम कर दिए गए। भाजपा ने कभी अल्पसंख्यकों को तरजीह नहीं दी। 
 
महाराष्ट्र में बीफ बैन कर दिया गया तो 5 लाख मुस्लिम प्रभावित हुए हैं। ओवैसी ने कहा कि मैं मुसलमानों का लीडर नहीं हूं, मैं सिर्फ  ये कह रहा हूं कि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के लिए बजट क्यों नहीं बढ़ा रही है। हम चाहते हैं कि सच्चर और रंगनाथ मिश्र कमेटी की सिफारिशें लागू की जाएं। 
Advertising