सलाहुद्दीन पर चीन मेहरबान, भारत को दी धमकी

Friday, May 22, 2015 - 02:03 AM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को अभी कुछ ही दिन बीते हैं लेकिन चीन पर शायद इसका कोई असर नहीं पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन पर प्रतिबंध लगवाने की भारत की कोशिशों में उसने अड़ंगा लगा दिया है। चीन ने भारत को धमकी दी है कि वह इस मामले में तकनीकी पेंच फंसा देगा।

कुछ दिन पहले ही मोदी चीन दौरे पर थे और वहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनका भव्य स्वागत किया था। दोनों पक्षों में कई अड़चनों पर खुलकर बात हुई और संयुक्त राष्ट्र में भारत को स्थायी सदस्य बनाने के लिए चीन ने विचार करने को भी कहा था। हालांकि चीन के इस कदम से साफ हो गया है कि दोनों देशों के रिश्ते अभी यू.एन. में दोस्ती तक नहीं पहुंच पाए हैं।
 
Advertising