गया था ATM से पैसे निकालने मशीन ने दिया करारा जवाब

Wednesday, May 20, 2015 - 07:51 PM (IST)

गुलावठी: धौलाना के बस स्टैंड पर लगे ए.टी.एम. में अचानक करंट उतरने से लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद बैंक के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। 
 
जानकारी के अनुसार धौलाना के बस स्टैंड पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की ए.टी.एम. मशीन लगी है। एक व्यक्ति जब ए.टी.एम. मशीन से रूपए निकालने लगा तो मशीन से व्यक्ति को करंट लग गया। मशीन में करंट इतना तेज था कि विद्युत को जांचने वाला टेस्टर में भी लाइट जल रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की गई। वहीं बैंक के कर्मचारियों का कहना है कि किसी तार के मशीन के टच होने के कारण मशीन में करंट उतर रहा है, उसे ठीक कराया जा रहा है।
 
 
Advertising