महज 12 साल की उम्र में दसवीं पास कर कायम की मिसाल

Tuesday, May 19, 2015 - 12:25 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक छात्र ने सबसे कम उम्र में दसवीं पास कर मिसाल कायम की है। जानकारी के मुताबिक नैतिक सुंटा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी स्कूल संजौली का छात्र है। उसकी उम्र महज 12 साल है। बताया जा रहा है कि अपनी याददाश्त और तर्क शक्ति के लिए चर्चित रहे नैतिक ने सरकारी स्कूल से ही अपनी दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की।


आपको बता दें कि जुलाई 2002 में जन्मे नैतिक के आई क्यू लेवल को देखते हुए प्रदेश सरकार तथा शिक्षा विभाग ने कैबिनेट में इसे विशेष रियायत देकर प्रमोट किया। 7 साल की उम्र में नैतिक ने पांचवीं की पढ़ाई बगैण प्राथमिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद संजौली स्कूल से आगे की पढ़ाई पूरी की। नैतिक का सपना एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी बनना है।


खास बात तो यह है कि अभी से नैतिक को आईएएस के सिलेबस से लेकर पूरी प्रक्रिया की जानकारी है। इसी के मुताबिक नैतिक हर रोज एक से डेढ़ घंटे तक न्यूज चैनल देखते हैं और अखबार पढ़ते हैं। नैतिक के पिता संजीव सुंटा और माता सुनीता कुमारी ने अपने इस बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताई है।

 
Advertising