मोदी सरकार को राहुल ने 100 में से दिया शून्य नंबर
punjabkesari.in Monday, May 18, 2015 - 02:36 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर उन्हें सिफर नंबर दिया है। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी जाते समय कुछ पल के लिए हैदरगढ़ में रुके गांधी से जब पूछा गया कि मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर वह उन्हें 100 में कितना नंबर देना चाहेंगे, इस पर तपाक से उन्होंने कहा कि उद्योगपति उन्हें चाहे 10 नंबर दे भी दें लेकिन किसान, मजदूर, आम आदमी और वह शून्य नंबर ही देंगे। हैदरगढ़ में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के अध्यक्ष पी एल पुनिया ने उनका स्वागत किया।
इससे पहले इन्डिगो की सामान्य उड़ान से यहां पहुंचे गांधी का वी आई पी गेट पर कांग्रेसी इन्तजार ही करते रहे और वह सामान्य गेट से बाहर आ गए हालांकि वह एक गाडी में बैठे और इन्तजार कर रहे निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, रीता बहुगुणा जोशी, अमर नाथ अग्रवाल समेत अन्य कांग्रेसियों से मिलने सामान्य गेट पर स्वयं पहुंच गए। अमौसी हवाई अड्डे पर स्वागत कर रहे यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता इतने उत्साहित दिखे कि वे सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए गांधी के नजदीक पहुंच गए।
भीड़ को संभालने में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। अमौसी हवाई अड्डे पर कुछ देर रुकने के बाद गांधी सडक मार्ग से अमेठी के लिए रवाना हो गए हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे पर वह पहले दिन इन्हौना सहित कई गांवों को दौरा करेंगे और किसानों से मिलेंगे। किसानों के मुद्दे के जरिए वह एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। दूसरे और तीसरे दिन गांधी कुछ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को लेकर बैठक भी करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 59 दिन छुट्टी बिताने के बाद काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं।
वह मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी के अमेठी दौरा करने को वह किस तरह लेते हैं। राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत स्थिति में लाने के साथ ही बार बार अमेठी का दौरा कर रही स्मृति ईरानी की चुनौती भी उनके सामने है।