दिल्ली में महंगाई की दोहरी मार, पहले पेट्रोल-डीजल अब CNG भी हुई महंगी

Sunday, May 17, 2015 - 09:19 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) के दामों में 45 से 50 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है जो आज आधी रात से लागू हो जाएगी।  

गेल इंडिया लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (बीपीसीएल) तथा दिल्ली सरकार के संयुक्त उपक्रम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 45 पैसे की बढोतरी की है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में इसे 50 पैसे प्रति किलो की दर से बढाया गया है। कीमतें आज मध्य रात्रि से लागू होंगी।  

आईजीएल ने आज ही मध्य रात्रि से पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की दर भी बढाने की घोषणा की है। पीएनजी का दाम अब 24.90 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) से बढकर 25.35 रुपये प्रति एससीएम हो जाएगा। हालांकि दामों की बढोतरी का असर घरेलू उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा क्योंकि पीएनजी की खपत की ऊपरी स्लैब को खत्म कर दिया गया है। अब इसमें एक ही स्लैब होगा।  

Advertising