मोदी सरकार के खिलाफ सोनिया छेड़ेंगी काले धन के मुद्दे पर जंग

Wednesday, May 06, 2015 - 08:07 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस आज पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में एक बार फिर से ऊपर उठने की तैयारी में है और केंद्र सरकार क खिलाफ एक नई लड़ाई छेड़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी आज लोकसभा में लोकपाल और काले धन को लेकर सवाल उठा सकती हैं।

बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने तय किया है कि वह बुधवार को लोकसभा में इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव देंगी और साथ ही कांग्रेस यह मुद्दा भी उठाएगी कि सरकार ने लोकायुक्त, सीआईसी और सीवीसी जैसे अहम पदों पर नियुक्ति में देरी क्यों की, जबकि ये संस्थाएं भ्रष्टाचार से लड़ने में अहम योगदान देती हैं। शून्य काल में कांग्रेस अध्यक्ष इन सब मुद्दों पर बोलेंगी व साथ ही  जीएसटी बिल को लेकर भी पार्टी का रुख कड़ा है।
Advertising