अमित शाह की यात्रा के दौरान अनुपस्थित विधायक पार्टी से निलंबित

Tuesday, May 05, 2015 - 08:51 PM (IST)

 देहरादून : उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बैठक में अनुपस्थित रहने पर पार्टी के बागी विधायक भीम लाल आर्य को आज पार्टी से निलंबित कर दिया गया।  राज्य में पार्टी प्रमुख तीरथ सिंह रावत ने आज यहां कहा कि घंसाली के विधायक को प्राथमिक सदस्यता से निल्ंबित कर दिया गया है और एक माह के अंदर ‘कारण बताओ नोटिस’ का जवाब देने को कहा गया है । पार्टी प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि आर्य लंबे समय से पार्टी का अनुशासन भंग कर रहे थे, वे पार्टी के कार्यक्रमों में शिरकत नहीं करते थे और कई ऐसी गतिविधियों में सक्रिय थे जिनसे पार्टी की छवि धूमिल हो रही थी ।

उन्होंने रविवार को हुई पार्टी प्रमुख की बैठक में अनुपस्थित रहने के पीछे पारिवारिक कारण बताया जिससे पार्टी संतुष्ट नहीं है लिहाजा उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है ।   इस बीच आर्य आज अपने क्षेत्र में स्कूलों के विकास के लिए आदेश पारित नहीं किए जाने पर सचिवालय में धरने पर बैठे। हालांकि उन्होंने सीमावर्ती पिछड़े क्षेत्रों की जरूरतों को समझने और उनके विकास की अपनी मांगों को मंजूरी देने के लिए सीएम हरीश रावत की सराहना की।
 

Advertising