विश्वास मामले पर दो धड़ों में बंटा महिला आयोग,एक सदस्य ने दिया इस्तीफा

Tuesday, May 05, 2015 - 08:36 PM (IST)

नई दिल्ली:    दिल्ली महिला आयोग में आज उस वक्त ड्रामा देखने को मिला जब आयोग की प्रमुख के खिलाफ इसी की एक सदस्य ने विद्रोह करते हुए आरोप लगाए कि वह सम्मन जारी कर आप नेता कुमार विश्वास की छवि को खराब कर रही हैं । डीसीडब्ल्यू प्रमुख बरखा सिंह के संवाददाता सम्मेलन के दौरान डीसीडब्ल्यू की सदस्य जूही खान ने यह कहना शुरू कर दिया कि विश्वास और उनकी पत्नी को सम्मन जारी करना ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ है और कहा कि विरोध में वह आयोग से इस्तीफा दे रही हैं ।  डीसीडब्ल्यू ने कल विश्वास और उनकी पत्नी को सम्मन जारी करते हुए आज दोपहर तीन बजे उपस्थित होने को कहा लेकिन आप नेता आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हुए और कहा कि उन्हें कोई सम्मन नहीं मिला है ।  

बरखा ने मीडिया को जैसे ही बताया कि विश्वास के खिलाफ फिर से सम्मन जारी कर उन्हें कल दोपहर 12 बजे तक आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है, वैसे ही उनके बगल में बैठीं खान ने निर्णय का विरोध किया और कहा कि आप नेता को राजनीतिक लाभ के लिए निशाना बनाया जा रहा है ।  सिंह कांग्रेस की पूर्व विधायक हैं और आप सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान तत्कालीन मंत्री सोमनाथ भारती के देर रात वेश्यावृत्ति के एक गिरोह के खिलाफ अभियान में कथित संलिप्तता को लेकर आप सरकार से उनकी रस्साकशी जारी रही थी ।  आयोग प्रमुख के साथ संयुक्त संवाददाता समेलन से बाहर निकलते हुए जूही ने कहा, ‘‘यह राजनीति से प्रेरित षड्यंत्र है । विरोध में मैं इस्तीफा दे रही हूं ।’’  

 दूसरी तरफ डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने आरोप लगाए कि हाल में जूही आप में शामिल हुई थीं और इसलिए वह इसका विरोध कर रही हैं । बरखा ने आरोप लगाए, ‘‘वह आप की सदस्य हैं । पार्टी ने उन्हें संवाददाता सम्मेलन में हंगामा करने के लिए भेजा था।’’  विश्वास को सम्मन का बचाव करते हुए बरखा ने कहा, ‘‘कई चीजें हैं जो उनके (विश्वास) खिलाफ जाती हैं । हम दस्तावेजों को पुलिस को भेज रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महिला ने भी आरोप लगाए कि विश्वास ने मामले को छोटा बताते हुए खारिज कर दिया । सुना है कि आज वह अमेरिका जा रहे हैं ।

 हमने उन्हें फिर बुलाया है । पुलिस के माध्यम से फिर से सम्मन भेजा गया है । हम नहीं जानते कि कुमार इतना घमंड क्यों दिखा रहे हैं । हमने कल दोपहर 12 बजे तक का वक्त दिया है।’’  बहरहाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए विश्वास का बचाव किया कि ‘‘हर कोई कह रहा है कि अवैध संबंध नहीं हैं ।’’  उन्होंने कहा, ‘‘दोनों कह रहे हैं कि अवैध संबंध नहीं हैं लेकिन चैनल अब भी इस तरह की खबरें चला रहे हैं । कुमार की बेटी भी स्कूल नहीं जा पा रही है क्योंकि वहां भी उसे इस तरह के सवालों का सामना करना पड़ रहा है ।’’ 

Advertising