नशेड़ी तोते! स्वाद ले जा रहा मौत की ओर

Tuesday, May 05, 2015 - 03:56 PM (IST)

राजस्थान: आपको ये बात सुनने में चाहे बेहद अजीब लगेगी लेकिन ये एकदम सच है कि राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले में अफीम की खेती होती है। इस अफीम की फसल की कटाई के बाद उस में से विशेष प्रकार का दुधिया तरल पदार्थ निकलता है जिसे चूसने के लिए कई मात्रा में तोते खेतों में आ जाते हैं और किसानों की फसल का काफी हिस्सा बबार्द कर देते हैं।

गौर फरमाने वाली बात तो यह है कि जब इस फसल को काट दिया जाएगा तो यह नशेड़ी तोते मर जाएंगे। यह एक दुखद सच्चाई है, स्वाद इनको मौत की ओर लेकर जा रहा है। कहा जा रहा है कि इन तोतों की मौत निश्चित है।

आपकी जानकारी के लिए दें कि नशे की लत पड़ी हुई इन तोते को देख ऐसा लगता है कि नशीली चीजों को तरफ तोते ज्यादा आकर्षित होते हैं। ये तोते एक-दो नहीं बल्कि झुंड में आते हैं और पूरी फसल को खराब कर देते हैं। ऐसे में कई तोते को नीचे मरा हुआ पाया जाता हैं। 

खैर, तोतों को रोकने के लिए किसान काफी प्रयास कर चुके है। कुछ किसान खेतों को ढकने के लिए जाल का इस्तेमाल करते हैं, कुछ टीन बजाते हैं, तो कुछ गुलेल रखते हैं। लेकिन इन के भविष्य के बारे में और कुछ नहीं कह सकते।

Advertising