अंडरगारमेंट में चिप लगाकर करते थे परीक्षा में नकल (Watch Video)

Tuesday, May 05, 2015 - 02:24 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक पुलिस ने आल इंडिया पीएमटी का पेपर लीक करने वाले गिरोह को काबू किया है। इस गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें दो डेंटल डाक्टर और एक एमबीबीएस स्टूडेंट शामिल है। गिरोह के सदस्यों ने अंडरगारमेंटस में चिप फिट कर पेपर के दौरान करने की योजना बनाई थी। बाकायदा अंडरगारमेंट्स के अंदर मोबाइल चिप लगाने की जगह भी बनाई गई थी। साथ ही माइक्रो इयर फोन और डिजिटल वाच भी नकल के लिए प्रयोग की जानी थी।

पुलिस ने आरोपियों के पास से अंडरगारमेंट्स व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। गिरोह के सदस्यों ने प्रति परीक्षार्थी 15-20 लाख रुपए में सौदा किया था। गिरोह के सदस्यों के पास बरामद मोबाइल से Answer Key भी बरामद हुई, जिसे Whatsapp के जरिए भेजा गया था। गिरोह के एक सदस्य के मोबाइल के Whatsapp व मोबाइल Inbox से 90 प्रश्नों की  Answer Key भेजी गई है। इस गिरोह के तार राजस्थान से जुड़े हुए हैं।

रोहतक स्पैशल टॉस्क फोर्स व साइबर सैल की मदद से ही ये आरोपी पुलिस पकड़ में आ सके हैं। गिरोह के सदस्यों ने 30 अप्रैल को पानीपत के एक होटल में बैठकर पेपर आउट करने की योजना बनाई थी। इसकी भनक पुलिस को लग गई और गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए रोहतक व पानीपत पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। जिसके बाद रोहतक पुलिस स्पैशल टीम ने रोहतक के झज्जर बाईपास पुल के नजदीक पेपर आउट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, ब्लू टुथ, और एक कार भी बरामद हुई है। रोहतक पुलिस अभी आरोपियों से और गहन पूछताछ कर रही है, ताकि मामले का गहराई से खुलासा हो सके। उधर, आरोपियों ने पेपर लीक कराने के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना है कि उन्हें बेवजह ही फंसाया गया है।
Advertising