अखिलेश ने दी डाक्टरों को सख्त चेतावनी

Thursday, Apr 30, 2015 - 08:09 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मरीजों की उपेक्षा करने वाले संवेदनहीन डाक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कुछ चिकित्सक स्वयं को कानून से ऊपर समझते हैं। परंतु वे यह भूल जाते हैं कि कानून सभी के लिए समान है।’’ अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘जनता की उपेक्षा करने तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन ना करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाए।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘कई चिकित्सक अपनी कार्यप्रणाली से लोगों का सम्मान प्राप्त करते हैं लेकिन कुछ लोग इस पवित्र पेशे को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे राज्य सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।’’ मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डाक्टर आरती लालचंदानी के खिलाफ आरोपपत्र जारी किया है। सरकारी निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में आरती को 13 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। निलंबन की अवधि में आरती द्वारा की जा रही प्राइवेट प्रैक्टिस की सूचना और इसकी वीडियो सीडी भी सरकार को मिली, जिसके मद्देनजर उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 
Advertising