मरीजों के माथे पर लिखा ''भूकंप'', जांच के हवाले

Wednesday, Apr 29, 2015 - 02:23 AM (IST)

नई दिल्ली: जहां कुदरत की मार झेल रहे भूकंप पीड़ित पिछले तीन दिनों से डर और खौफ के साए में जिंदगी और मौत के बीच सांसे ले रहे हैं। वहीं बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन द्वारा पीड़ित मरीजों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है।


दरअसल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती भूंकप से घायल मरीजों के माथे पर अस्पताल प्रशासन ने ''भूकंप'' लिखा स्टिकर चिपका दिया। अस्पताल प्रशासन के इस असंवेदनशील रवैये की खबर जब मीडिया को मिली तब विवाद बढ़ गया। अस्पताल प्रशासन ने फौरन मरीजों के सिर से ''भूकंप'' लिखा स्टीकर हटा दिया।


हालांकि इस मामले में बढ़ते विवाद को देखते हुए बिहार के पशुपालन सह दरभंगा के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने तुरंत संज्ञान लिया. मंत्री ने तुरंत दरभंगा के जिलाधिकारी को जांच का आदेश दिया और कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertising