..जब बाल-बाल बचे प्लेन में सफर कर रहे 180 यत्री!

Tuesday, Apr 28, 2015 - 05:43 PM (IST)

श्रीनगर: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 180 यात्रियों को लेकर आ रहे स्पाइस जेट के एक विमान से एक पक्षी टकरा गया। हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। इस घटना के बाद विमान जमीन पर उतर गया। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक आर एन शिन्दे ने बताया, ‘हवाई अड्डे पर जम्मू से आ रहे स्पाइस जेट के एसजी 160 विमान से दिन में 11:10 मिनट पर एक पक्षी टकरा गया।

उन्होंने बताया, ‘विमान उतरते समय पक्षी टकराया।’ उन्होंने बताया कि विमान मेंं सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय विमान में 176 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। उन्होंने बताया, ‘विमान को रोक लिया गया है और आगे की यात्रा के लिए यात्रियों को दूसरे विमानों से रवाना किया गया। विमान की जांच के लिए दिल्ली से इंजीनियर आएंगे।’

Advertising