सट्टेबाजों से दोस्ती: अनुराग ने श्रीनिवासन पर किया पलटवार

Monday, Apr 27, 2015 - 10:27 PM (IST)

नई दिल्ली. बीसीसीआई के आंतरिक मतभेद ने आज बदतर रूप ले लिया। बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने एन. श्रीनिवासन पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें असल में सट्टेबाजों की सूचना अपने परिवार के सदस्यों के साथ साझा करनी चाहिए , जिनकी सट्टेबाजी में संलिप्तता साबित हो चुकी है। चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध सटोरिये के साथ खुद की तस्वीर सामने आने के मामले पर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आईसीसी प्रेजिडेंट एन. श्रीनिवासन को एक चिट्टी लिखी  है।
 
चिट्टी में अनुराग ठाकुर ने श्रीनिवासन पर आरोप लगाए हैं कि उनके दिशा-निर्देशों के तहत ही आईसीसी ने संदिग्ध सटोरिये (करण गिलहोत्रा) से दूरी बनाए रखने की सलाह दी थी। श्रीनिवासन को अनुराग ठाकुर ने जो चिट्टी लिखी है, उसमें तीखे शब्दों का प्रयोग किया गया है। अनुराग ठाकुर ने चिट्टी में इस बात का भी जिक्र किया कि जिस सटोरिये को लेकर आईसीसी ने उन्हें सलाह दी थी, उसके बारे में खुद आईसीसी ही आश्वस्त नहीं है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि आईसीसी को इस बारे में जिसने जानकारी दी है, वह नीरज गुंडे हैं और वह श्रीनिवासन के करीबी हैं। अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए श्रीनिवासन से अनुरोध भी किया कि आईसीसी की लिस्ट में जितने भी संदिग्ध सटोरिये हैं, उन सबकी सूची उन्हें और पूरी बीसीसीआई टीम को उपलब्ध कराई जाए, ताकि लोग इनसे दूरी बनाए रखें। एक कदम और आगे बढ़ते हुए अनुराग ठाकुर ने श्रीनिवासन को यह भी सलाह दे डाली कि इन संदिग्ध सटोरियों की सूची अपने परिवार के उन सदस्यों को भी उपलब्ध करवा दें, जिन पर बैटिंग का आरोप तय हो चुका है।

 

Advertising