बिहार और पश्चिम बंगाल में भूकंप के ताजा झटके

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2015 - 07:02 PM (IST)

बिहार. पटना. बिहार में आज शाम फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया ।  मौसम विज्ञान विभाग पटना के निदेशक ए.के.सेन ने यहां बताया कि बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य हिस्सों में शाम छह बजकर 04 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया । इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर चार के आस-पास थी। इसके कारण इसे कुछ लोग हीं महसूस कर पाए होंगे। श्री सेन ने कहा कि शनिवार को तीव्र गति के आए भूकंप के बाद छोटे-छोटे झटकों का आना समान्य बात है और यह अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। उन्होंने कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
 
इसके अलावा  बिहार के किशनगंज, सहरसा, सुपौल, छपरा और बंगाल के सिलीगुड़ी और जलपाइगुड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।  बिहार में भूकंप से अब तक 57 लोगों की मौत हुई है और 200 लोग घायल हुए हैं। वहीं नेपाल में भूकंप के मरने वालों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News