बिहार में उल्टा चांद दिखने की अफवाह, अफरातफरी में लोग

Monday, Apr 27, 2015 - 12:21 AM (IST)

पटना: देश अभी भूकंप के झटकों से उभर भी नहीं पाया कि बिहार में कोरी अफवाहों ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया। रविवार शाम पूरे बिहार में ये अफवाह चलती रही कि उल्टा चांद निकल आया है। ये खबर पूरे बिहार में आग की तरह फैल गई, इस अफवाह ने पहले से डरे सहमें लोग और भी ज्यादा खौफजदा हो गए।

लोगों का मानना था कि चांद की ऐसी दशा पहले कभी नहीं देखी गई। लोगों का कहना था कि चांद का कटा हुआ भाग ऊपर है जो हमेशा नीचे की और रहता है। हालांकि पंडितों और मौलानाओं ने इस बात का सिरे से खंडन किया। दरअसल अगर ऐसी कोई भी खगोलीय घटना  अगर घटित होती हैं तो वैज्ञानिकों अथवा खगोलशास्त्रियों द्वारा इसकी सूचना पहले से दी जाती है। लेकिन ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है ये केवल अफवाह है और इस पर विश्वास नही करें।

 

Advertising