मरहम: भूकंप 60 की मौत, पीड़ितों के परिजनों को दो लाख की अनुग्रह राशि

Sunday, Apr 26, 2015 - 10:00 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने विनाशकारी भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की रविवार को घोषणा की।


इस भूकंप के कारण भारत के विभिन्न हिस्सों में मरने वालों की संख्या 60 से अधिक हो गई है जबकि 240 लोग घायल हुए हैं। लोगों के मलबों में फंसे होने की आशंका के मद्देनजर बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। शक्तिशाली भूकंप का केंद्र नेपाल में था जिसके कारण देश के कई हिस्से थर्रा उठे थे।


भूकंप के कारण देश के जो राज्य सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं, उनमें नेपाल की सीमा से सटे राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। शनिवार को आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 मापी गई।


गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बताया कि मरने वालों की संख्या बिहार में सर्वाधिक 38 है और राज्य में 133 लोग जख्मी हुए। उत्तर प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई और 69 लोग घायल हुए जबकि पश्चिम बंगाल में दो लोगों की मौत हुई तथा 35 लोग जख्मी हुए।


प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, सरकार ने भारत के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को दो-दो लाख रपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। गृह मंत्रालय के अनुसार भूकंप के कारण भारत में 60 लोगों की मौत हो गई है और 240 लोग घायल हैं।


उत्तर प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है और 69 लोग घायल हुए हैं जबकि पश्चिम बंगाल में दो लोगों की मौत हुई है और 35 लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और उन्होंने पीड़ितों के लिए समय पर मदद सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं।


उन्होंने प्रभावित इलाकों में चिकित्सा कर्मियों समेत राहत एवं बचाव दल तत्काल भेजने का निर्देश दिया है।
 

Advertising