काठमांडू में भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट बंद, राहत कार्य पूरी तरह ठप

Sunday, Apr 26, 2015 - 09:37 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत सहित कई देशों में आए भूकंप ने नेपाल में भारी तबाही मचाई. जिसमें अबतक नेपाल में 2,352 लोगों की मौत हो गई है। और 6,098 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। लोग भूकंप के डऱ से सड़कों पर रह रहे है। और सड़कों पर ही घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। काठमांडू में मौसम भी खराब होने के कारण बारिश शुरु हो गई है। 
 
काठमांडू में भारी बारिश के चलते बचाव एव राहत कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। नेपाल में एयरपोर्ट बंद कर दिए गए है। मौसम खराब होने के कारण 2 आई.ए.एफ विमान वापिस लौट गए है। भारत द्वारा नेपाल में लोगों को मदद के लिए जरूरी समान उपलब्ध करवाया जा रहा है। नेपाल से 1050 लोगों को सुरक्षित वापिस भारत लाया गया है। 
 
नेपाल में आज भी 12 बजकर 39 मिनट पर भूकंप का तेजदार झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 6.8 थी। जिस कारण लोग दहशत में जी रहे है। मौसम विभाग के अनुसार नेपाल में 24 घंटों में भारी बारिश होने की चेतावनी पहले ही दी गई है। 
Advertising