नाइट राइडर्स के 16वें सदस्य बने ‘मरहूम’ अंकित केसरी

Monday, Apr 27, 2015 - 07:10 PM (IST)

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने रविवार को इडन गार्डन्स मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के लिए बंगाल की अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान के दिवंगत अंकित केसरी को 16वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने नाइट राइडर्स से इसके लिए अनुरोध किया था जिसे मान लिया गया। सीएबी ने इडन गार्डन्स स्टेडियम में अंकित की एक तस्वीर रखते हुए खिलाडिय़ों और अधिकारियों को उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित करने का मौका दिया है।

अंकित को कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम में 17 अप्रैल को ईस्ट बंगाल और भवानीपुर के बीच खेले जा रहे बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के नॉकआउट मैच के दौरान चोट लगी थी। वह एक कैच पकडऩे के प्रयास में अपने साथी खिलाड़ी सौरभ मंडल से टकरा गए थे। इसके बाद 20 अप्रैल को इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। इससे पूर्व, आईपीएल के 17वें मैच में भी कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी थी। दोनों टीमों के खिलाड़ी इस मैच में काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे थे।

Advertising