भूकंप से फिर दहला भारत और नेपाल, स्कूल की दीवार गिरी

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 01:55 PM (IST)

 नई दिल्लीः भारत और नेपाल में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारत और नेपाल मे भूकंप सुबह 12 बजकर 43 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर भारत में 6.5 और नेपाल में 6.9 मापी गई। भूकंप के तेज झटकों के चलते दिल्ली में मेट्रो सेवा रोक दी गई है। भूकंप के यह तेज झटके नेपाल, बिहार, पंजाब, एमपी में भी महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से 80 किलोमीटर दूर कोडारी है।

राजस्थान में 1 मरा, 8 घायल

राजस्थान में स्कूल की दीवार गिरने से एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 8 बच्चे घायल हो गए। भूकंप के झटके बीते दो दिनों से थमने का नाम नहीं रहे हैं। रविवार सुबह 12:42 बजे दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट में  फिर से हिमस्खलन की खबर है।

आपको बता दें कि नेपाल में तबाही के बाद ये चौथा भूकंप है। इससे पहले रात 11 बजकर 13 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गई थी और दूसरा झटका सुबह करीब चार बजकर 46 मिनट पर आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता भी 5.6 मापी गई थी।  इन झटकों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News