भूकंपों का भयावह इतिहास

Sunday, Apr 26, 2015 - 04:53 AM (IST)

नई दिल्ली: नेपाल में शनिवार को आए भूकंप ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। वैसे हम आपको बता दें कि दुनिया अभी तक इससे भी बड़े भूकंप झेल चुकी है। चलिए हम आपको पिछले 30 वर्षों में आए सबसे भयावह भूकंपों के बारे में जानकारी दिए देते हैं। 

* 11 अगस्त 2012: ईरान के तबरीज में 6.3 और 6.4 की तीव्रता वाले दो भूकंपों से 306 लोगों की मौत।  तीन हजार  लोग जख्मी।
* 11 मार्च 2011: जापान के उत्तर पूर्वी तट पर 9.0 की तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी से करीब 18 हजार 900 लोगों की मौत। 
* 23 अक्तूबर 2011: पूर्वी तुर्की में 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप में 600 से ज्यादा लोगों की मौत। कम से कम 4150 जख्मी।
* 12 जनवरी 2010: हैती में 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप से ढाई लाख से तीन लाख लोगों की मौत ।
* 14 अप्रैल 2010: चीन के क्विंघाई में 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप में तीन हजार लोगों की मौत और कई लापता।
* 12 मई 2008: चीन में 8.0 की तीव्रता वाले भूकंप से 87 हजार से ज्यादा मौत। 
* 27 मई 2006: इंडोनेशिया में आए भूकंप में 6000 लोगों की मौत। 15 लाख से ज्यादा लोग बेघर। आठ अक्तूबर 2005: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम और पी.ओ.के. में  7.6 की तीव्रता वाले भूकंप से 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौत। 35 लाख लोग विस्थापित।
* 28 मार्च 2005: इंडोनेशिया में भूकंप से 900 लोगों की मौत।
* 26 दिसंबर 2004: सुमात्रा तट के पास आए भूकंप से सुनामी आई। हिंद महासागर के आस-पास के देशों में दो लाख 20 हजार लोगों की मौत। एक लाख 68 हजार लोग इंडोनेशिया में मारे गए।
* 26 दिसंबर 2003: ईरान के शहर बाम में 6.7 की तीव्रता के भूकंप में कम से कम 31 हजार 884 लोगों की मौत। 18 हजार जख्मी।
* 26 जनवरी 2001: भारत के गुजरात में 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप में 25 हजार लोगों की मौत। एक लाख 66 हजार जख्मी ।
* 30 सितंबर 1993: महाराष्ट्र में 6.3 की तीव्रता के भूकंप में 7601 की मौत।
* 20 अक्तूबर 1991: भारत के उत्तर प्रदेश में 6.6 की तीव्रता वाले भूकंप में 768 लोगों की मौत।
* 20 अगस्त 1988: नेपाल में 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप में 721 लोगों की नेपाल में और पड़ोसी भारतीय राज्य बिहार में 277 लोगों की मौत ।
* 28 जुलाई 1976: उत्तरी चीन में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में दो लाख 42 हजार लोगों की मौत। 
* 15 जनवरी 1934: नेपाल और बिहार में 8.1 की तीव्रता वाले भूकंप में 10700 लोगों की मौत।
Advertising