नेपाल में आए भूकंप से इस लड़की का सपना रह गया अधूरा

Sunday, Apr 26, 2015 - 03:11 AM (IST)

सीवन (चुटानी): सीवन की सीमा गोस्वामी माऊंट एवरैस्ट को फतेह करने के लिए 31 मार्च को सीवन से रवाना हुई थी। कुंभ गलेशियर पहुंचकर बेस कैंप लगाया। सीमा नेआज 25 अप्रैल को नेपाल से माऊंट एवरैस्ट के लिए चढ़ाई आरंभ करनी थी जिसके लिए 24 अप्रैल को शिविर में हवन किया गया था। 
 
आज सुबह सीमा ने अपने सपने को साकार करने के लिए चढ़ाई का कार्य आरंभ करना था। मौसम की चेतावनी से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। जैसे ही भूकंप नेपाल में आने के समाचार टैलीविजन पर आने आरंभ हुए तभी से सीमा के परिवार वालों व रिश्तेदारों ने सीमा से सम्पर्क साधना आरंभ कर दिया। छोटी बहन कुसुम गोस्वामी को सीमा का फोन दोपहर 3 बजे मिल गया। बात केवल आधा मिनट ही हुई उस समय सीमा सदमे में थी। इतनी बड़ी त्रासदी शायद ही उसने देखी होगी। 
 
सीमा ने अपनी बहन को बताया की भूकंप से उनका शिविर बचा हुआ है तथा उन्होंने चढ़ाई अभी स्थगित कर दी है। 
Advertising