IPL-2015 की नोंवी टीम तैयार, दिख सकते हैं मैदान में सचिन, पोटिंग, वसीम व बड़े-बड़े खिलाड़ी

Sunday, Apr 26, 2015 - 09:42 PM (IST)

जालंधर खेल डेस्क. पिछले कुछ वर्षों में कई कई दिग्गजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वर्ष 2008 से शुरू हुआ टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल एक एसा मंच बना, जिससे वे क्रिकेटर किसी न किसी तरह जुडे हैं। ऐसे में प्रशंसक खुशनसीब हैं कि उन्हें अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को लगातार देखने का मौका मिल रहा है। ईएसपीएनक्रिकइंफो वेबसाइट ने इन्हीं क्रिकेटर्स से सुसज्जित एक आईपीएल स्पोट्र्स स्टाफ टीम चुनी है, जो मौजूदा आठ फ्रेंचाइजियों में कोई न कोई अहम रोल निभा रहे हैं।

आपको बता दें कि इस टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और भरोसमंद राहुल द्रविड को ओपनर्स की भूमिका दी गई है। सचिन फिलहाल मुंबई इंडियंस टीम के आयकन और द्रविड राजस्थान रॉयल्स के मेंटर हैं। द्रविड इस टीम में विकेटकीपर भी हैं। तीसरे नंबर (वन डाउन) पर दक्षिण अफ्रीका ऑलराउंडर जैक्स कैलिस उतरेंगे। कैलिस कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी कोच हैं। वे पिछले आईपीएल तक टीम के सदस्य थे। चौथे नंबर (सैकंड डाउन) की जिम्मेदारी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को मिली है। उन्हें इस टीम की कमान भी सौंपी गई है। वे मुंबई इंडियंस के प्रमुख कोच हैं।

 
आईपीएल 2015 सहायता स्टाफ इलेवन
1. सचिन तेंदुलकर (आइकन, मुंबई)
2. राहुल द्रविड़ (विकेटकीपर) (संरक्षक, राजस्थान रॉयल्स)
3. जैक्स कैलिस (बल्लेबाजी कोच, केकेआर)
4. रिकी पोंटिंग (कप्तान) (प्रमुख कोच, मुंबई)
5. स्टीफन फ्लेमिंग (हैड कोच सीएसके)
6. जोंटी रोड्स (फील्डिग़ कोच मुंबई)
7. टॉम मूडी (प्रमुख कोच, सनराइज हैदराबाद)
8. डेनियल विटोरी (प्रमुख कोच, आरसीबी)
9. वसीम अकरम (गेंदबाजी कोच, केकेआर)
10 शेन बांड (गेंदबाजी कोच, मुंबई)
11. मुथैया मुरलीधरन (गेंदबाजी कोच, हैदराबाद)
 
Advertising