"अपने पेशे की वजह से मैं जेल में हूं "

Saturday, Apr 25, 2015 - 07:21 PM (IST)

नई दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्रालय दस्तावेज लीक मामले मंे गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार ने आज दिल्ली की अदालत को बताया कि वह अपने पेशे की वजह से जेल में हैं लेकिन अन्य पत्रकार ‘कैबिनेट नोट’ पर स्टोरी कर रहे हैं, जो कि गोपनीय दस्तावेज है जबकि उन्होंने किसी कार्रवाई का सामना नहीं किया। एक वेब न्यूज पोर्टल चला रहे आरोपी शांतनु सैकिया ने अदालत को बताया कि पत्रकारांे को दस्तावेजों के आधार पर स्टोरी (खबर लिखने) करने की जरूरत है जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है और वह पिछले दो महीने से जेल मंे कटु अनुभव का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजय खनगवाल से कहा, ‘‘हर दिन और हर रात, मैं पिछले 60 दिनों से कटु अनभुव का सामना कर रहा हूं। एक पत्रकार को एेसी स्टोरी करने की जरूरत है जो लोगांे के बीच सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हो लेकिन अपने पेशे के चलते मैं जेल पहुंच गया।’’  सैकिया ने कहा, ‘‘हर अखबार कैबिनेट नोट के आधार पर स्टोरी करता है जो कि एक गोपनीय दस्तावेज है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ। मैं हिरासत में लिया गया और पिछले 60 दिनांे से तिहाड़ जेल में कैद हूं। मेरे खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल किया गया जिसमे कोई बड़े आरोप नहीं लगाए गए हैं। ’’

सुनवाई के लिए यह विषय आते ही सीएमएम ने सैकिया से कहा कि जांच अधिकारी (आईआे) शहर से बाहर हैं और बेहतर होगा कि वह आईआे की मौजूदगी में दलील दें ताकि साथ साथ अदालत के सवालांे के भी जवाब मिल सके। हालांकि अदालत ने उनसे कहा कि यदि वह दलील देंगे तो उनकी दलीलें लिखी जाएंगी और उन पर बाद मंे आईआे से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। इस पर सैकिया ने कहा, ‘‘मैं पिछले 30 साल से पत्रकार हूं। पिछले 60 दिनों मंे मेरा वजन 28 किलोग्राम घट गया है। मेरे लिए हर मिनट मायने रखता है। मैं आज बहस के लिए तैयार हूं।’’

Advertising