भूकंप के बाद केजरीवाल ने की लोगों से अपील

Saturday, Apr 25, 2015 - 07:23 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भूकंप के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थिति का आकलन किया जा रहा है। शनिवार को नेपाल सहित देशभर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में भूकंप के झटके। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं।’’

दिल्ली में अपेक्षाकृत हल्के झटके महसूस किए गए, लेकिन पड़ोसी देश नेपाल में शनिवार को भीषण भूकंप आया। वहां की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 दर्ज की गई। लगभग 500 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। दिल्ली में झटके पूर्वाह्न लगभग 11.40 बजे कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। दहशत के कारण लोग घरों, दफ्तरों, स्कूलों व दुकानों से निकलकर खुली जगह की ओर दौड़े। कुछ देर मेट्रो रेल व मोबाइल सेवा बाधित रही।
Advertising