कानपुर में भूकंप के झटकों और अफवाहों से अफरातफरी

Saturday, Apr 25, 2015 - 05:55 PM (IST)

कानपुर : कानपुर में आज करीब बारह बजे भूकंप के दो झटकों से अफरातफरी फैल गई और लोग घरों से निकल कर पार्को और मैदानों मेंे चले गए।   एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने बताया कि शहर में बारह बजे के बाद भूकंप के दो हल्के हल्के झटके पन्द्रह मिनट के अंतराल पर आए। वैसे उनकी तीव्रता काफी कम थी लेकिन लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और पार्को मैदानों में इकटठा हो गए । उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर पुराने भवन की दीवार चटकने की खबरें आई है जहां टीमें भेज दी गई हैं। उन्होंने लोगो से अफवाहों से बचने और नहीं घबराने की अपील की। 

शहर के स्वरूपनगर, सिविल लाइंस, किदवईनगर, आर्यनगर, नवाबगंज, सूटरगंज, ग्वाटोली, बिरहाना रोड, जाजमउ, माल रोड, नौबस्ता, चमनगंज, बेंकनगंज, पी रोड, गोविंदनगर आदि दर्जनो मोहल्लांे में लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर सड़को और पार्को में आ गए।  एडीएम सिटी सिंह ने बताया कि वह शहर के मध्य इलाके नाना राव पार्क में सुरक्षा बलों के साथ मुस्तैद है क्योंकि शहर के कई इलाके के लोग इस पार्क और फूलबाग मैदान में एकत्र हो गए है। उन्होंने लोगो से न घबराने और न ही अफवाहों पर ध्यान देने की अपील की है ।

Advertising