भूकंप में बाबा रामदेव बाल-बाल बचे

Saturday, Apr 25, 2015 - 04:30 PM (IST)

काठमांडू: पड़ोसी देश नेपाल में शनिवार को आए भूकंप से भारी तबाही की खबर है। वहीं योग शिविर के लिए नेपाल गए बाबा रामदेव भूकंप में बाल-बाल बचे। वह भूकंप के वक्त एक पंडाल में मौजूद थे और उनके वहां से निकलते ही पंडाल गिर गया। एक टीवी चैनल से बातचीत में रामदेव ने बताया, ''मेरे निकलने के 5 सेकंड्स बाद ही पंडाल गिर गया।''

रामदेव ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में पहली बार इस तरह की तबाही का मंजर देखा। उन्होंने कहा, ''मैंने जिंदगी में पहली बार बिल्डिंग गिरते देखी। मेरे सामने दो बिल्डिंग गिरीं। चारों ओर से जोर-जोर से आवाजें आने लगीं।''रामदेव ने बताया कि काठमांडु में तबाही का मंजर पसरा हुआ था।

आपको बतां दें कि नेपाल में भूकंप से करीब सौ लोगों के मरने की आशंका है। कई इमारतें जमींदोज हो गईं है, जिनमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। नेपाल का कुतुब मिनार कहा जाने वाला भीमसेन टावर भी शामिल है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई। लोग डर के अपने- अपने घरों से बाहर निकल गए। एवरेस्ट के पास एवलांच की खबर है।

Advertising