फिर आ सकते हैं भूकंप के झटके

Saturday, Apr 25, 2015 - 03:48 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को आज दो बार थर्रा देने वाले भूकंप के झटके एक बार फिर आ सकते हैं। मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि अपराह्न भूकंप के झटके फिर महसूस किए जा सकते हैं हालांकि ये झटके पहले आए झटकों से कम हो सकते हैं। 
 
गुप्ता ने बताया कि पहले आए भूकंप का केन्द्र पडोसी देश नेपाल का काठमांडू था लेकिन नेपाल से सटे होने की वजह से इसका व्यापक प्रभाव उत्तर प्रदेश पर भी पड़ा है। 
 
उन्होंने भूकंप के और झटके आने की आशंका जाहिर की हालांकि उनका कहना था कि संतोष की बात है कि रेक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता काफी कम रहने की संभावना है।
Advertising