Watch Video: भूकंप के झटकों से हिला भारत, नेपाल में करीब 2,500 की मौत

Monday, Apr 27, 2015 - 03:50 AM (IST)

काठमांडू: हिमालय की गोद में बसा नेपाल अभी शनिवार को आए भीषण जलजले से उबर नहीं पाया था कि रविवार को एक बार फिर यहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों की रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.9 मापी गई। बचाव दल शनिवार को आए भूकंप में फंसे लोगों को बचाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। नेपाल पुलिस के अनुसार, अब तक 2,500 लोगों की मौत हो चुकी है।

काठमांडू घाटी में रविवार अपराह्न 12.54 बजे आए इस भूकंप से हजारों लोग भयभीत हो गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। जबकि नेपाल अभी शनिवार की भीषण तबाही से उबरने के प्रयासों में लगा हुआ है। रविवार को आए भीषण भूकंप का केंद्र दक्षिणी कोडारी से 17 किलोमीटर दूर स्थित है। यह स्थान राजधानी काठमांडू से 110 किलोमीटर दूर है। रविवार को आए भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था, जबकि शनिवार को आए भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर नीचे था। 

नेपाल में शनिवार को आए भूकंप के बाद काठमांडू घाटी और अन्य जिलों में सैनिक, पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी एजेंसियों के सभी कर्मचारी पूरे जोर-शोर से राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। भारत और कई अन्य देशों ने नेपाल के लिए तत्काल सहायता भेजी है। इस बीच रविवार को दोबारा से जलजला उठा। 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन पहले शनिवार को नेपाल में आए 7.9 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप और पड़ोसी देश भारत, भूटान और तिब्बत पर उसके प्रभाव के कारण अबतक 1,911 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को आए भूकंप का केंद्र लामजुंग जिले में स्थित था, जो कि राजधानी काठमांडू के उत्तरपश्चिम में करीब 75 किलोमीटर दूर है। 

नेपाल के गृह मंत्रालय का कहना है कि भूकंप के 50 से अधिक झटके महसूस किए जा चुके हैं। राजधानी काठमांडू में मौजूद आईएएनएस संवाददाता ने कहा, ‘‘झटके अभी तक आ रहे हैं।’’

अतिरिक्त नुकसान के डर और परेशानी के बीच काठमांडू में रहने वाले सैंकड़ों लोगों ने सड़कों पर रात बिताई। धर्मादा संगठन और सरकारी एजेंसियां बेघरों को भोजन-पानी उपलब्ध करा रही हैं। गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक, अकेले काठमांडू में 723 लोग मारे गए हैं, जबकि राजधानी से 13 किलोमीटर दूर भक्तपुर में 205 लोगों की मौत हुई है। राजधानी से पांच किलोमीटर दूर ललितपुर में 125 लोग मारे गए हैं।

मरने वालों में दो विदेशी और दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बयान में चेताया गया है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इस आपदा में 6,300 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नेपाली मीडिया की रपट के मुताबिक, सिंधुपालचौक जिले में 80 लोगों की मौत हुई है। 

सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है और क्षतिग्रस्त अवसंचनाओं के पुनर्निर्माण के लिए 50 करोड़ नेपाली रुपये का कोष बनाने की घोषणा की गई है। नेपाल के समाचार पत्र कांतीपुर डेली के मुताबिक, पूरे दिन आने वाले झटकों में बसंतपुर दरबार स्थित 80 फीसदी मंदिर तबाह हो चुके हैं। धरहरा में मीनार के मलबे में से करीब दो दर्जन शव बरामद हुए हैं। 83 साल पहले इसी प्रकार के एक भूकंप में धरहरा कई भागों में टूट गई थी। 

इतिहासकार पुरुषोत्तम लोचन श्रेष्ठ ने कांतीपुर डेली को बताया, ‘‘हमने काठमांडू, भक्तपुर और ललितपुर में ऐसे ज्यादातार स्मारकों को खो दिया है जिन्हें विश्व धरोहरों में शामिल किया गया था। उन्हें उनकी मूल अवस्था में पुनस्र्थापित नहीं किया जा सकता।’’


मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक
भारत के विभिन्न हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकम्प के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। प्रधानमंत्री ने बिहार, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की तथा वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। 

भूकम्प के तुरंत बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हम और जानकारी पता लगाने में जुटे हैं तथा देश और नेपाल में प्रभावितों तक पहुंचने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’ मोदी ने नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव से भी बात की। मोदी ने देश के भूकम्प प्रभावित इलाकों और नेपाल के लिए राहत एवं बचाव टीमें फौरन भेजने का निर्देश दिया।  

गूगल और फेसबुक की इस खास सर्विस से करे अपनों की तलाश
इस भीषण हादसे में गुम हुए लोगों को खोजने के लिए सर्च इंजन गूगल ने एक पर्सन फाइंडर सर्विस को लॉन्च किया है। इस सर्विस के जरिए भूकंप के बाद से गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी हासिल और शेयर की जा सकती है। वहीं फेसबुक ने भी आपदा को लेकर एक सेफ नोटिफिकेशन सर्विस शुरू की है, जिसमें फ्रेंड्स लिस्ट के दोस्तों को सेफ मार्क करने पर सूचना लिस्ट में शामिल सभी फ्रेंड्स के पास पहुंच जाएंगी। 

इस तरह से करे इस सर्विस का इस्तेमाल 
गूगल के पर्सन फाइंडर सर्विस पर सूचना शेयर और सर्च करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे... http://google.org/personfinder/2015-nepal-earthquake 

अगर आपके पास किसी पीड़ित के बारे में कोई जानकारी है तो दाईं तरफ के नीले बॉक्स पर डीटेल्स डालें। और अगर आप इस भूकंप के बाद से लापता किसी शख्स के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो हरे रंगे के बाएं बॉक्स में नाम लिखें। सर्च करते ही डेटाबेस में इस नाम के सभी व्यक्तियों की डीटेल्स सामने आ जाएंगी। जिसे देखकर आपको कोई अपना आसानी ढूढ़ पाएगें।
 

Airtel ने भारत से नेपाल की जाने वाली सभी कॉल Free कर दी हैं। 
BSNL ने सभी अंतरराष्ट्रीय कॉल दरों को लोकल रेट पर लागू किया  हैं
IDEA से नेपाल में होगी 1 रुपये प्रति मिनट पर कॉल

Advertising