ब्रिटेन में चुनाव प्रचार में गूंजे बॉलीवुड के हिंदी गाने

Saturday, Apr 25, 2015 - 10:05 AM (IST)

लंदन: इन दिनों ब्रिटेन में 7 मई को होने वाले आम चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। इस दौरान खास बात तो यह हुई है कि राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में हिंदी गाने बजा रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन नीत कंजरवेटिव पार्टी शुक्रवार को "नीला है आसमान" अभियान शुरू किया। हिंदी गीत की इस पंक्ति का इशारा सीधे पार्टी के नीले झंडे की ओर है। असल में बॉलीवुड के संगीत का मुख्य लक्ष्य ब्रिटेन के भारतीय समुदाय को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से हाथ मिलाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

कंजरवेटिव फ्रेंडस ऑफ इंडिया (सीएफआई) समूह ने अपने वक्तव्य को बताया कि इस चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के पास बड़ी संख्या में ब्रिटिश भारतीय प्रत्याशी है जिनमें से चार अभी सांसद हैं। इन चार मौजूदा सांसदों में शैलेश वारा (न्याय मंत्री), प्रीती पटेल (कोष एवं भारतीय प्रवासी चैंपियन के कोष सचिव), आलोक शर्मा (कंजरवेटिव पार्टी के उपाध्यक्ष) और पॉल उप्पल (नंबर 10 पॉलिसी बोर्ड के सदस्य) के साथ 14 नए भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रत्याशी शामिल हैं। 

 
Advertising