..जब एक ‘गाना’ बना मौत की वजह!

Friday, Apr 24, 2015 - 05:45 PM (IST)

रामपुर: उत्तर प्रदेश में रामपुर के सिविल लाइन्स इलाके में शादी समारोह में हुए मामूली विवाद के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक हवलदार के पुत्र की कल रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस सिलसिले में एक सीआरपीएफ के जवान के पुत्र सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। 

सूत्रों के अनुसार कल रात शादी में डीजे पर गाने को लेकर युवकों में विवाद हो गया जिसके बाद घर लौटते समय छत्तीसगढ में तैनात सीआरपीएफ के हवलदार दिलीप सिंह के पुत्र विक्रम सिंह की मोटरसाइकिल सवार कुछ युवकों ने पहले पिटाई की और बाद में गोली मार दी। घायल विक्रम को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

विक्रम कुमाऊं विश्वविद्यालय अल्मोडा में बी ए प्रथम वर्ष का छात्र था। विक्रम के पिता ने सीआरपीएफ के जवान के पुत्र राहुल और अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस सिलिसले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। 

Advertising