शरद यादव के बाद इस नेता ने दिया महिलाओं पर विवादित बयान

Sunday, Apr 19, 2015 - 03:24 PM (IST)

लखनऊ: जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने महिलाओं के लेकर विवादित बयान दिया है। हापुड़ में पिलखुवा के रामा विश्वविद्यालय में शिक्षकों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए केसी त्यागी ने कहा कि महिलाओं को घूरना अपराध है, लेकिन उन्हें देखना सौंदर्य का सम्मान।  उन्होंने कहा कि देश के प्राचीन कवियों ने भी महिलाओं के सौंदर्य का वर्णन किया है। उन्होंने कहा कि संसद भवन में फिल्म अदाकारा और सांसद उनके पीछे बैठती हैं, जिन्हें वह अक्सर देखते रहते हैं। 
 
तब हालांकि उनके इस बयान को किसी ने खास तवज्जो नहीं दी, लेकिन बयान चर्चा में आने के बाद महिलाओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं का कहना है कि नेता जी को महिलाओं पर ऐसा शर्मनाक बयान नहीं देना चाहिए। दूसरी तरफ त्यागी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है। कुछ लोग जानबूझकर मामले को तूल दे रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले साऊथ की महिलाओं पर जेडीयू नेता शरद यादव ने विवादित बयान दिया था जिसके बाद काफी बवाल खड़ा हुआ था। 
Advertising