शादी से पहले दुल्हे को देना होगा दुल्हन के इस सवाल का जवाब

Sunday, Apr 19, 2015 - 03:42 AM (IST)

भोपाल: भारत सरकार के पूरे देश को खुले में शौचमुक्त बनाने के अभियान में सहयोग करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भी कमर कस ली है। घरों में शौचालय नहीं होने से महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने अपनी लोकप्रिय विवाह योजना ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत शादी के इच्छुक वर पक्ष के घर में शौचालय की मौजूदगी सुनिश्चित करने का प्रावधान जोड़ दिया है।

प्रदेश सरकार की ओर से चल रही कन्यादान योजना के तहत शादी करने के पहले वर पक्ष को अब बताना होगा कि उसके घर पर शौचालय है या नहीं। ऐसा नहीं होने पर प्रदेश सरकार कीओर से वर पक्ष को शौचालय बनाने के लिए एक निश्चित राशि दी जाएगी। सरकार की इस योजना में सुलभ इंटरनैशनल सोशल सॢवस ऑर्गेनाइजेशन ने भी अपना सहयोग देने की बात कही है।
Advertising