बैक में निकली 2000 पदों के लिए नौकरियां, जल्द करे Apply

Saturday, Apr 18, 2015 - 08:47 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक में पीओ के लिए 2000 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के‌ लिए शैक्षिक योग्यता के तहत किसी मान्यता प्राप्त संस्‍थान से स्नातक ‌की डिग्री होना अनिवार्य है। 

नौंकरी के लिए अप्लाई करने वालों के लिए आयु सीमा के तहत न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित वर्ग के आवेदकों को 5 वर्ष और अन्य पिछड़े वर्ग के आवेदकों को 3 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। आयु सीमा की गणना 1 अप्रैल, 2015 से की जाएगी। वेतनमान के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को 14,500-25,700 रुपये दिया जाएगा। शुरुआत मेंं मासिक वेतनमान 16,900 रुपये होगा।
 
आवेदन केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ठीक तरीके से करना होगा। आवेदन शुल्‍क के तौर पर सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करने होंगे। विज्ञापित पदों पर चयन लिखित परीक्षा, समूह चर्चा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा जून माह में आयोजित होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई, 2015 निर्धारित की गई है।

आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करे। 
www.sbi.co.in/portal/documents/44978/143453/revised-crpd-sbipo-rectruitment-english+advertisement.pdf/65da1b01-0111-48f0-8019-7c9939e1aeab
 

 

Advertising