Watch Pics: इस तरह हुई नोटों की बारिश कि भर गई बोरियां

Saturday, Apr 18, 2015 - 04:56 PM (IST)

जूनागढ़: वेरावल के प्रसिद्ध तीर्थस्थल भालका में शुक्रवार रात श्रीमद भागवद कथा के आयोजन के दौरान नजारा देखने वाला था। दरअसल कार्यक्रम के दौरान नोटों की ऐसी बरसात हुई कि बोरी में भर-भर कर नोट रखने पड़े। 

कार्यक्रम में गुजरात के प्रसिद्ध लोकगायक कीर्तिदान गढ़वी ने कलाकारों के साथ गीत-संगीत की प्रस्तुति दी। इस दौरान मंच के नीचे खड़े लोगों ने उन पर नोट बरसाने शुरू कर दिए, वो भी 10, 100, 500 और 1000 के।

कुछ ही समय में मंच नोटों से भर गया। करीब 3 करोड़ रुपए इकट्ठा हुए। रात भर नोटों को गिनने का काम चला और इसके बाद बोरियों में नोट भरकर ले जाए गए। इस रकम को सामाजिक कार्यो में लगाया जाएगा। 

Advertising