''राहुल अपने विरोधियों से भी मिलेंगे''

Friday, Apr 17, 2015 - 12:26 AM (IST)

 नई दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने आज कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस के उन वरिष्ठ नेताओं से मिलने में कोई परहेज नहीं है जिन्होंने उनके नेतृत्व को लेकर अपनी आपत्तियां जतायी हैं। कांग्रेस की ओर से यह बात पार्टी उपाध्यक्ष के करीब दो माह के अवकाश से लौटने के बाद कही गयी।




पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल कांग्रेस के नेताओं एवं मीडिया, दोनों से बात करेंगे तथा उन्हें अपना दृष्टिकोण एवं नजरिया बतायेंगे। हालांकि पार्टी ने उन जगहों के नाम बताने से इंकार कर दिये जहां राहुल अपने अवकाश के दिनों गये थे। पार्टी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है। ऐसी अटकलें थी कि राहुल म्यामांर में थे।



राहुल को जल्द पार्टी प्रमुख बनाये जाने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच पार्टी ने बताया कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद जल्द एआईसीसी का सत्र होगा। सुरजेवाला से यह सवाल किया गया कि क्या राहुल अमरिन्दर सिंह, शीला दीक्षित एवं संदीप दीक्षित जैसे नेताओं से मिलने को तैयार हैं जिन्होंने सोनिया गांधी के पार्टी प्रमुख बने रहने की जरूरत को उजागर किया तथा राहुल के शीर्ष पद पर बैठने को लेकर आपत्ति जतायी थी।



इस पर सुरजेवाला ने कहा, ‘राहुलजी, काफी अनुभवी, परिपक्व नेता हैं तथा उनसे मिलने आने वाले हर कांग्रेसजन का स्वागत है। राहुलजी, हर उस किसी व्यक्ति से मिलने को सदा तैयार रहते हैं जो उनसे मिलना चाहते हैं।’’ सवालों के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस 19 अप्रैल को किसान रैली के साथ भूमि अधिग्रणह विधेयक पर अपना आंदोलन तेज करेगी।

Advertising