जनता परिवार के विलय पर भाजपा ने ली चुटकी

Wednesday, Apr 15, 2015 - 05:11 PM (IST)

पटना: भाजपा ने जनता परिवार के प्रस्तावित विलय पर चुटकी लेते हुए आज कहा कि एक म्यान में तीन-चार तलवार कैसे रह सकती है। आज जनता परिवार की पार्टियों के विलय की घोषणा हो सकती है। बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने जनता परिवार के प्रस्तावित विलय पर आज कहा कि जब जनता बदलाव का मन बना लेती है तो विलय या गठबंधन करें, उससे बिहार में क्या फर्क पडऩे वाला। उन्होंने कहा देश में पहले भी इस तरह का प्रयोग होता रहा है। 
 
साल 1977 और 1989 में ऐसे प्रयोग बाद में विफल हुए। सुशील ने कहा कि जिन पार्टियों का आज विलय हो रहा है वह एक-एक नेता की पार्टी है। राजद यानी लालू प्रसाद, समाजवादी पार्टी यानी मुलायम सिंह यादव, जदयू यानी नीतीश कुमार। ये लोग अपनी-अपनी पार्टियों के सर्वोच्च नेता हैं और पार्टी के भीतर किसी और का शीर्ष पर होना बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने इस विलय का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘‘एक यान में तो एक ही तलवार रह सकती है पर यहां तो तीन-चार तलवार को एक म्यान में रखे जाने का प्रयास किया जा रहा है। देखिए आगे क्या-क्या तमाशा होता है। इंतजार करें।’’  
 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कल दावा किया था,‘‘....चाहे ‘महागठबंधन’ हो या ‘महाविलय’ हो....बिहार में अगली सरकार भाजपा की बनने वाली है। मैं राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद से भी कहना चाहता हंू कि शून्य का शून्य से योग करने पर शून्य ही हाथ आता है, जितने भी गठबंधन कर लो बिहार में सरकार भाजपा की ही बनेगी।’’ 
Advertising