राष्ट्रपति ने केजरीवाल से कहा, कुछ और ले लो कोई नुक्सान नहीं होगा

Thursday, Apr 09, 2015 - 05:33 AM (IST)

नई दिल्ली : ‘कुछ और ले लो, कोई नुक्सान नहीं होगा’, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 50 हस्तियों को पद्म पुरस्कार देने के समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन में चाय पार्टी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ऐसा ही कुछ कहा। 

चाय पार्टी पर केजरीवाल ने पेस्ट्री का एक छोटा टुकड़ा लिया और राष्ट्रपति ने यह देख लिया। मुस्कुराते हुए मुखर्जी ने तब दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहा कि निकटवर्ती मेज से कुछ और वस्तुएं ले ले जहां समोसा, सैंडविच, पकौड़ा और गुलाब जामुन इत्यादि पड़े थे। शूगर की बीमारी से पीड़ित 46 वर्षीय केजरीवाल ने हाल ही में अपनी खांसी का बेंगलूर में इलाज करवाया था।
Advertising