डूबने वाला है आपका धंधा

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2015 - 08:37 PM (IST)

 जालंधर। यदि आप टू व्हिलर इलैक्ट्रॉनिक गुड्स कार, कॉस्मेटिक्स या फिर फास्ट मूविंग गुड्स के व्यापारी हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। आने वाले दिनों में आपका धंधा मंदा हो सकता है। जिसका एक मात्र कारण है अप्रेल में होने वाली बेमौसमी बरसात है। बरसात से गेंहू की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है। जिससे किसान को नुकसान होगा।

किसान को पैसा नही तो बाजार में पैंसे का फ्लो रुक जाएगा। इस बात की आशंका इस कारण बढ़ गई है क्योंकि मौसम विभाग ने 10 अप्रेल तक उत्तरी भारत में तूफान और भारी बारिश की आशंका जताई है। इससे ना सिर्फ गेंहू को नुकसान होगा बल्कि अगली फसल की बिजाई में भी देरी होगी। मोसम के हाल के चलते 13 अप्रेल से फसलों की बिजाई में समय लग जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News