गर्मियों में खूब मजे करेगा इंडिया

Thursday, Apr 02, 2015 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली: रेल आरक्षण की समय सीमा 60 दिन से बढ़कर 120 दिन होते ही इंटरनेट के माध्यम से ई-टिकट बुकिंग के रिकॉर्ड टूट गये और एक दिन पहले तक प्रतिदिन औसतन साढ़े पांच लाख टिकट बुक करने वाले भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के पोर्टल से पहली अप्रैल को लगभग साढ़े तेरह लाख टिकट जारी हुए।  
 
आईआरसीटीसी के एक प्रवक्ता के अनुसार एक अप्रैल को कुल 13 लाख 45 हकाार 496 टिकटों पर 32 लाख 16 हजार 39 सीटें बुक कीं गईं जिनमें से तत्काल की बुकिंग मात्र एक लाख 25 हजार 790 थी। जबकि एक दिन पहले यानी 31 मार्च को पाँच लाख 97 हकाार 819 टिकटों के माध्यम से 11 लाख 48 हजार 824 सीटें बुक हुईं थीं। 
 
प्रवक्ता के अनुसार एक अप्रैल को बुकिंग के सभी पुराने रिकॉर्ड बहुत पीछे छूट गए। आमतौर पर रोकााना पांच से साढ़े पांच लाख टिकट बुक होते रहे हैं जबकि होली, दीपावली और छठ के त्योहार पर साढ़े छह लाख से पौने सात लाख तक ई-टिकट बुक होते हैं। लेकिन साढ़े तेरह लाख टिकटों की बुकिंग अप्रत्याशित आंकड़ा है।  प्रवक्ता ने बताया कि इस बुकिंग से कल कुल दो अरब 50 करोड़ 65 लाख 52 हकाार 814 \Þ की आमदनी हुई जिसमें चार करोड़ 30 लाख 33 हजार 947 \Þ सेवा शुल्क के रूप में आईआरसीटीसी को प्राप्त हुए। 
 
जबकि 31 मार्च को कुल आमदनी 76 करोड़ 62 लाख 52 हकाार 885 \Þ रही जिसमें सेवा शुल्क के रूप में 92 लाख 81 हकाार 649 \Þ अर्जित हुए।  प्रवक्ता के अनुसार कल एक लाख 74 हजार 871 टिकट रद्द किए गए और 22 करोड़ 29 लाख 52 हजार 969 \Þ वापस किए गए। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2015-16 में रेलवे आरक्षण की अवधि 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन किए जाने का ऐलान किया था। यह निर्णय एक अप्रैल से लागू हो गया है। 
 
Advertising