सेक्स रैकेट मामले में इच्छाधारी बाबा की संपत्ति जब्त

Wednesday, Apr 01, 2015 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में कथित रूप से सेक्स रैकेट चलाने और हवाला मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने स्वयंभू इच्छाधारी बाबा और उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच के बाद दर्जनों बैंक खाते और कारों सहित संपत्ति कुर्क कर ली हैं। 

दिल्ली पुलिस ने 2010 में सेक्स रैकेट के कथित सरगना शिव मूरत द्विवेदी उर्फ शिव उर्फ राजीव उर्फ स्वामी उर्फ इच्छाधारी बाबा को गिरफ्तार किया था। उस वक्त बाबा पीवीआर साकेत के पास अपने सहयोगियों के साथ मिलकर देह व्यापार का धंधा कर रहा था। पुलिस ने बाद में द्विवेदी, उसके सहयोगी प्रवीण और वहां से गिरफ्तार की गई आधा दर्जन लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। बाद में ईडी ने दोनों पुरूषों के खिलाफ हवाला का मामला भी दर्ज किया। 
 
केन्द्रीय जांच एजेंसी ने अपनी ताजा कार्रवाई में द्विवेदी और उसके सहयोगियों के बैंक खाते, दो होंडा सिविक कार, एक ह्यून्डई सेंट्रो कार, छह बीमा पॉलिसी कुर्क की है। सूत्रों ने बताया कि अभी तक कुर्क की गई संपित्त की कीमत नहीं आंकी गई है। सुरक्षा एजेंसी ने इस संबंध में यहां की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।
 
Advertising