चिंता में प्रधामंत्री, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Tuesday, Mar 31, 2015 - 10:40 PM (IST)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्रेनों के देरी से परिचालन होने पर चिंता के बाद रेलवे इसकी निगरानी कर रहा है।  रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री ने एेसा कोई पत्र नहीं लिखा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री इस तंत्र के सर्वोच्च व्यक्ति हैं और उनकी रुचि भारतीय रेल में बहुत रहती है इसलिए लोग उन्हें भी सूचना देते हैं। उन्होंने कहा कि निजी बातचीत में उन्होंने उनसे और रेल मंत्री सुरेश प्रभु से पूछा था क्या स्थिति है। इसकी चर्चा रेल अधिकारियों से की है और निगरानी कर रहे हैं कि ट्रेनों का परिचालन ठीक से हो।

जाडे के मौसम में कुहासे के कारण खासतौर से पूर्व मध्य रेल जोन से गुजरने वाली पटना-दिल्ली रेलमार्ग की ट्रेनें काफी विलंब हो जाती हैं। लगातार देर से चलने पर कई मौकों पर ट्रेनों को रद्द भी किया जाता है। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि ईसीआर ट्रेनों की सुरक्षा और समय पालन के लिए ‘डाटा लागर’ नामक तंत्र की मदद ले रहा है। इस यंत्र को कई रेलवे स्टेशनों पर स्थापित किया गया है।
 

Advertising